मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर फूलन देवी की जयंती मनाते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फूलन देवी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एड. व प्रदेश सचिव विनय पाल ने कहा कि फूलन देवी ने अत्याचार,उत्पीड़न व भेदभाव का सामना किया, लेकिन उन्होंने उत्पीड़न के विरुद्ध कड़ी आवाज उठाकर संघर्ष किया। मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए उनको लोकसभा में भेजकर पीडीए के सम्मान को बरकरार रखा। समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन, सुमित पंवार बारी, डॉ इसरार अल्वी, चीकू, सभासद सुंदर सिंह, सभासद हसीब राणा, मीर हसन, रामपाल सिंह पाल, अली अब्बास जैदी, फैसल राणा एड.,रविन्द्र गुर्जर, इरफान मलिक आदि पदाधिकारी कार्यक...