मेरठ, मई 9 -- मेरठ। नूरनगर लिसाड़ी में 11 मई को होने वाले पीडीए सम्मेलन को सपा ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, सम्मेलन संयोजक मुखिया गुर्जर ने कहा कि मुल्क में मौजूदा हालात को देखते हुए पीडीए सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। बाद में नई तिथि कर घोषित की जाएगी। जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में सपा नेताओं ने बताया कि 11 मई को जनपदीय पीडीए सम्मेलन नूरनगर में किया जाना था। मुख्य अतिथि पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन थे। सपा वरिष्ठ नेता मुखिया गुर्जर और जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा देश की आपातकालीन स्थिति देखते हुए राष्ट्रहित हित में यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया। देश की अनुकूल परिस्थितियां सुचारू रूप से सही होने पर यह कार्यक्रम तिथि तय कर आयोजिक होगा। जिला को...