गंगापार, नवम्बर 28 -- करछना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताओं के आरोप चर्चा में हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि बीएलओ द्वारा 2003 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं और उनके माता-पिता तक को गलत तरीके से तृतीय श्रेणी में डाला जा रहा है, जिससे नागरिकता और स्थायी निवास पर संदेह पैदा हो रहा है। पार्टी ने आरोपों को गंभीर बताते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। करछना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर समाजवादी पार्टी ने गंभीर आपत्तियां दर्ज करते हुए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी कार्यालय करछना में विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र के 352 बूथों पर बीएलओ द्वारा 2003 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं और उनके माता-पिता क...