लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया। इसमें मऊ में घोसी विधानसभा में मतदेय स्थलों में 2003 की मतदाता सूची बदल कर 7 दिसंबर 2025 को बीएलओ को दूसरी मतदाता सूची देने की जांच की मांग की है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, केके श्रीवास्तव व राधेश्याम सिंह द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मतदेय स्थल संख्या-75 में 488 मतदाताओं के नाम वाली सूची बीएलओ को उपलब्ध कराई गई, लेकिन बाद में 1318 मतदाता होने की सूची दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...