नई दिल्ली, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह लोग ग से गणपति का विरोध करते हैं और बच्चों को ग से गधा पढ़ाते हैं। ग से गधा पढ़ाने के कारण इनकी बुद्धि भी गधे जैसी हो गई है। सीएम योगी मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। यूपी में स्कूलों के मर्जर का विरोध करते हुए बंद हो गए विद्यालयों के बाहर समाजवादी पार्टी ने पीडीए पाठशाला की शुरुआत की है। इसमें अ से अखिलेश और डी से डिंपल पढ़ाया जा रहा है। सीएम योगी इसी पढ़ाई पर निशाना साध रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों में आज पीडीए के नाम पर कितनी चिंता दिखाई दे रही है। यह लोग पीडीए के नाम पर पढ़ा क्या रहे हैं। कल्याण सिंह की सरकार में जब ग से गणेश पढ़...