मिर्जापुर, मार्च 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लोहिया ट्रस्ट स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को स्व.कांशीराम की जंयती मनाई गई। इस दौरान जुटे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि स्व.कांशीराम ने दलितों व पिछड़ों के अधिकारों के लिए जो आवाज उठाई, उसकी गूंज आज भी सुनाई दे रही है। 15 मार्च को कांशीराम की जयंती है। कांशीराम का जन्म पंजाब के रूपनगर (वर्तमान में रोपड़ जिले) में 15 मार्च 1934 को हुआ था। उन्होंने रोपड़ के शासकीय महाविद्यालय से 1956 में बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद पुणे में स्थित गोला बारूद फैक्ट्री में क्लास वन अधिकारी के पद पर नियुक्ति हुए, लेकिन उन्हें जातिगत आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा। डॉ भीमरा...