प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज। समाजवादी पार्टी ने रविवार को करेलीस करेलाबाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्यान का पैकेट बांटा। बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सैयद इफ्तेखार हुसैन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात की। लोगों से बातचीत के दौरान सपा के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने सभी को हरसंभव मदद और संकट की घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधमंडल में उपाध्यक्ष मोईन हबीबी, सैय्यद मोहम्मद हामिद, मशहद अली खान, मोहम्मद अज़हर ,हारुन, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद समीर, सऊद अहमद, मोहम्मद हसीब, मोहम्मद सिब्तैन, लियाकत अली,महताब आलम, मोहम्मद बाक़र आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...