मुरादाबाद, मई 16 -- विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर दिए गए सपा सांसद रामगोपाल के बयान को लेकर सियासत पूरी तरह से गमाई है। सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने रामगोपाल के इस बयान की निंदा की है। वहीं अब राज्य सभा सांसद पूर्व यूपी पुलिस प्रमुख बृजलाल ने भी रामगोपाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सपा नेता रामगोपाल की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणीय घोर निंदनीय है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए। वह यहां भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे तो बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं। कहा कि सपा का इतिहास रहा है कि उन्होंने सदैव आतंकवाद को बढ़ावा दिया। आतंकियों के मुकदमे वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि सेना अथवा पुलिस की कोई जाति या धर्म नहीं होती। उनकी वर्दी ही उनके लिए सब कुछ है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने ब...