लखनऊ, अगस्त 26 -- बीकेटी ,संवाददाता। बीकेटी स्थित चंद्रभान गुप्त कृषि महाविद्यालय में मंगलवार को प्रख्यात समाजवादी चिंतक व जमीनी जन सेवक स्वर्गीय भगवती सिंह की 93वीं जन्म जयंती मनायी गई। बाबू भगवती सिंह के जन्म दिवस पर मां चंद्रिका देवी के पावन स्थल पर हवन पूजन और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वहीं बीकेटी इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रबंधक एनके सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने मंत्री जी की प्रतिमा के सामने हवन किया। चंद्रभान कृषि महाविद्यालय के नव -प्रवेशित छात्र- छात्राओं के द्वारा द्वारा भजन कीर्तन किए गए। सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की। वहीं चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री सांसद राज्यसभा डॉ. अशोक वाजपेई ने मंत्री जी के जीवन पर चर्चा की। बाबू भगवती सिंह के जीवन पर ...