गाजीपुर, मई 24 -- मरदह। नरवर गांव में हुए हादसे के चौथे दिन भी सुबह से देर शाम तक राजनीतिक, सामाजिक व क्षेत्रीय लोगों का आने जाने का सिलसिला जारी रहा। ट्रांसमिशन लाउन की जद में आने से चार लोगों की मौत के बाद परिजनों से मिलकर लोगों ने ढांढस बधाया। पूर्व मंत्री व सपा नेता रामगोविंद चौधरी, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र यादव व गाजीपुर किसान सभा के जिला संयोजक प्रेम नारायण पाण्डेय ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अशोक मिश्रा, सूर्यनाथ कनौजिया, सुरेंद्र राम, राजदेव यादव, देवनाथ यादव, रमेश यादव, अजय मिश्रा, उदयभान यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...