अमरोहा, जनवरी 30 -- खुद को सपा नेता बताने वाला युवक किसान को कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। परिवार की गैरमौजूदगी में वह साथियों के साथ घर पहुंचा और गाली-गलौज की। किसान ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव घरौंट का है। यहां पर किसान नरेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनका आरोप है कि शुभनीत नाम का एक युवक खुद को सपा नेता बताता है। बेवजह वह कॉल कर गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने धमकी देता है। किसान का आरोप है कि 16 जनवरी को वह रिश्तेदारी में गए हुए थे। निगरानी के लिए घर में गांव के एक लड़के को बैठा दिया था। उसी दिन गांव बलदाना असगर अली निवासी युवक धर्मेंद्र के मोबाइल नंबर से उनके पास कॉल आई। जिस पर पहले किसी महिला ने गाली-गलौज की तथा बाद में शुभनीत व राजपाल ने गाली-गलौज करते हु...