लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ के हजरतगंज में जीपीओ और हाई सिक्योरिटी जोन राजभवन गेट नम्बर दो पर मंगलवार शाम प्रदर्शन और पुलिस से धक्का मुक्की के मामले में सपा नेता पायल किन्नर, मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त लोगों पर बिना अनुमति के प्रदर्शन और रोके जाने पर सरकारी कार्य मे बाधा, पुलिस से धक्का मुक्की का आरोप है। प्रदर्शन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया था। मामले में रिपोर्ट हजरतगंज कोतवाली में चौकी प्रभारी सचिवालय बागेश शर्मा की तहरीर पर दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर के मुताबिक सपा नेता पायल किन्नर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, बीना रावत, सुमन यादव, वंदना च...