मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ/गंगानगर। सपा नेता दीपक गिरि के प्रकरण में अब महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने दीपक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। कोर्ट में सबूत भी पेश करूंगी। गंगानगर में मीडिया से बातचीत में महिला ने सपा नेता दीपक गिरि पर दुष्कर्म करने और रुपये हड़पने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वह सारे सबूत कोर्ट में पेश करेगी। गत दिनों मवाना निवासी सपा नेता दीपक गिरि और बुलंदशहर की कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित की सगाई के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। फोटो देखकर महिला ने मवाना पहुंचकर सपा नेता के घर के बाहर हंगामा किया था। महिला ने पूनम पंडित, दीपक गिरि समेत कई के खिलाफ भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पूनम पंडित ने महिला द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया। वहीं, महिला ने रविवार को अधिवक्त...