प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले पूर्व प्रमुख सपा नेता राजकुमार सिंह, सपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उनकी पत्नी शांति सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने शुक्रवार को दलित समाज के लोग डीएम आवास पहुंचे। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेल्हा घाट में रहने वाले रामआसरे, पूनम, सोनादेवी और राजू कुमार आदि ने डीएम शिव सहाय अवस्थी के आवास पर शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया है कि वह सभी पैतृक जमीन पर कई साल से मकान, टीनशेड लगाकर प्रवास कर रहे हैं। भू-माफिया किस्म का सपा नेता पूर्व प्रमुख राजकुमार सिंह, उसकी पत्नी शांति सिंह करीब 20 अज्ञात लोगों के साथ बीते मंगलवार को पहुंची। तोड़फोड़ करते हुए टीनशेड हटाया, दुकान के गल्ले से लभगग पांच हजार रुपये लूट लिया। मामले का विरोध करने पर सपा नेता और उसके गुर्गों ने जातिसूचक श...