मेरठ, अगस्त 5 -- सपा नेता सरदार परविंदर सिंद ईशू ने बीती रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आममन से पहले पुतला फूंका था। सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सपा नेता को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई। इसके बाद सपा नेता को घर में नजरबंद कर दिया गया। सपा नेता परविंदर सिंह ईशू ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में मोहिउद्दीनपुर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन करने के साथ विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सदर थापर नगर में सरदार परविंदर सिंह ईशू ने पुतला दहन करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं पूरी तरह बेपटरी हो च...