लखनऊ, अगस्त 25 -- दहेज प्रताड़ना से परेशान गर्भवती को लेकर गुड़ंबा थाने गए उसके मौसा को सपा नेता ने कई और लोगों के साथ मिलकर थाने के बाहर पिटाई कर दी। घटना को लेकर पीड़िता ने सपा नेता सहित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। सीतापुर के रामपुर मथुरा इलाके के बांसुरा निवासी सना के मुताबिक दो साल पूर्व उसकी बांसुरा के ही निवासी शादाब से शादी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके भाई, बहन व माता-पिता नहीं है। यह बात जानते हुए भी उसका पति व ससुराल वाले दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग करते थे। इसके लिए उसके साथ मारपीट व गाली गलौज भी की जाती थी। इससे परेशान होकर उसने कानूनी कार्रवाई की तो ससुराल वालों ने फंसने के डर से सुलह कर लिया और पति उसको अपने साथ लेकर गुड़ंबा के मिश्रपुर गांव में रहने लगा। सना के मुताबिक वह गर्भवती है। इसके बाद ...