कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- करारी के अमीनपुर संवरो गांव में गुरुवार को सपा नेता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युवक को चाकू मार दिया। उसे बेरहमी से पीटा। घायल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमीनपुर संवरो निवासी मसूद पुत्र मकसूद सपा लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष है। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे गांव की ही रेखा देवी रास्ते से जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मामूली बात को लेकर मसूद ने रेखा देवी को गाली देनी शुरू कर दी। इसका उसने विरोध किया और भागकर अपने पति शिवकुमार के पास पहुंची। पीछे से मसूद अपने भाई अमन व अनस के साथ वहां पहुंच गया। आरोप है कि शिवकुमार ने नाराजगी जाहिर की तो उसको मसूद व उसके भाइयों ने पीटना शुरू कर दिया। शिवकुमार को चाकू मार दिया। चौराहे पर रहे लोगों ने किसी तरह बीचाबचाव किया। सूचना पर करारी थाना पुलिस...