बरेली, जून 2 -- आरोपियों ने मारपीट कर उससे 50 हजार की रंगदारी मांगी जेब में रखे तीन हजार रुपये व सोने की चेन लूट ली दीप तिवारी 02बीएलवाई48-घायल व्यापारी मणि पटेल बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। व्यापारी ने सपा नेता, उसके भाई और पिता पर मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है। इज्जतनगर में पटेल विहार के सत्य प्रकाश पटेल ने बताया कि उनके बेटे मणि पटेल की रामपुर बाग में मणि कार केयर नाम से दुकान है। सोमवार शाम करीब छह बजे मणि अपने कर्मचारी के साथ अग्रसेन पार्क के पास चाय पीने गया था। उसी दौरान वहां रहने वाले सपा नेता ने अपने पिता, भाई और साथियों के साथ उसे घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट कर उससे 50 हजार की रंगदारी मांगी और जेब में रखे तीन हजार रुपये व सोने की चेन लूट ली। लोगों ने बीचबचाव किया तो आरोपी धमकी देकर चले गए। वह अ...