हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई। दीपावली के बाद शहरभर में जगह-जगह कूड़े-कचरे के बीच पड़ी पुरानी मूर्तियों को समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव रामज्ञान गुप्ता ने विशेष अभियान चलाकर उनका सम्मानजनक विसर्जन किया। उन्होंने मोहल्ला कृष्ण नगरिया, बाबा मंदिर, लक्ष्मीपुरवा, साड़ी चुंगी, नुवाइश चौराहा समेत कई स्थानों पर फैली हुई गणेश और लक्ष्मी जी की पुरानी मूर्तियां एकत्र कीं और बोरियों में भरकर छिबरामऊ स्थित राजघाट गंगा तट पर ले जाकर विधि-विधान से विसर्जित किया। रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि दीपावली पर हिंदू समाज नई मूर्तियां खरीदता है, लेकिन पुरानी मूर्तियों को कूड़े में फेंक दिया जाता है, जो देवी-देवताओं और सनातन धर्म के प्रति असम्मान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा की सामग्री और मूर्तियों को सड़क, नाले या कचरे में न डालें। गंगा या अन्य पवित्र जल...