नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- मेरठ में सपा नेता दीपक गिरि और उनकी मंगेतर पूनम पंडित के खिलाफ गर्लफ्रेंड ने मोर्चा खोल दिया है। गर्लफ्रेंड ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि दीपक ने मुझे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई। मेरे साथ गंदा काम किया। अश्लील वीडियो बनाए। इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया। 40 से 50 लाख रुपए वसूले। दिखावे के लिए मुझसे शादी की। मैं सामाजिक बदनामी के कारण चुप रही। अब दीपक और उसकी मंगेतर पूनम पंडित के साथ ही उसके पिता मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार रात भावनपुर थाने में दीपक की गर्लफ्रेंड की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें सपा युवा सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गिरी, उनके पिता कृष्णपाल, दोनों भाई कुलदीप व प्रदीप और मंगेतर पूनम पंडित का नाम है। गौरतलब है कि 15 अक्टूब...