मेरठ, अक्टूबर 28 -- मवाना। समाजवादी पार्टी के नेता दीपक गिरि की शादी के पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के मामले का अब पटाक्षेप हो गया है। तीन दिन पहले सपा नेता के शादी के पंजीयन के लिए निबंधन विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया था जो अब पोर्टल से हट गया है। उप निबंधक मवाना ने दावा किया कि अब जांच करने का सवाल ही नहीं उठता। दोबारा आवेदन करने के समय पर जांच की बात कही है। सपा नेता ने 24 अक्तूबर को अपनी शादी पंजीयन का ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें कहा कि उसने 17 अक्तूबर को कांग्रेस नेता पूनम पंडित के साथ प्रयागराज में विवाह किया था। इसमें दीपक गिरि और पूनम पंडित के पूरे परिवार का लेखा-जोखा लिखा हुआ है। उप निबंधक कार्यालय में ऑनलाइन पहुंचे आवेदन की जानकारी मिलते ही मेरठ के गंगा सागर निवासी डॉ.दुर्गेश कुमारी मवाना पहुंचीं और उन्होंने शुक्रवार को उप निबंधक मवान...