मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड पर रहने वाले सपा नेता को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीडित ने कोतवाली पहुंच कर परिवार के लोगों को जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। इस्लामाबाद भूड निवासी सपा नेता शमशाद मलिक शनिवार को कोतवाली पहुंचा। पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया शुक्रवार की रात को पडोस में रहने वाले कुछ दबंगों ने घर पहुंच कर गाली-गलौच की,विरोध करने का प्रयास किया तो दबंगों ने मारपीट की। आरोप है कि दबंगों से धमकी दी है कि पिछले दिनों तूने कुछ लोगों के पक्ष में जो गवाही दी है उसको वापस ले,वरना तुझे व तेरे परिवार को जान से मार दिया जायेगा। आरोप है कि दबंगों ने परिवार को गोली मारने की धमकी दी है। दिए गए शिकायती पत्र ...