हापुड़, अगस्त 9 -- सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर भुर्जी के निष्कासन पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब श्यामसुंदर भुर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि पीडीए यात्रा 12 दिन चलाई गई थी, जिसमें 46550 रूपए का खर्च आया था जो पैसे पार्टी के पदाधिकारियों ने दिए थे वह 42 हजार थे। बाकी पैसा मांगने पर उन्होंने आरोप लगाया है। खर्चे की कॉपी उन पदाधिकारियों को भेज दी थी, जिन्होंने पैसा दिया था। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करा दिया है। बाकी पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...