बहराइच, नवम्बर 21 -- जरवलरोड। जरवलरोड के ग्राम पंचायत अलीनगर निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग/संविदा के आधार पर की गई नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। आरोप है कि संविदा आधारित नियुक्तियों में बिना साक्षात्कार लिये ही धन उगाही करते हुये नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...