रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां पर रिकॉर्ड तोड़ 111 मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन ने उन्हें भू-माफिया घोषित किया हुआ है। उनके खिलाफ नदी, चकरोड, सरकारी जमीनों से लेकर किसानों की जमीनों पर भी अवैध तरीके से कब्जा करने के आरोप हैं। डकैती की साजिश रचने से लेकर शत्रु संपत्ति कब्जाने तक में आजम खां फंस चुके हैं। सपा सरकार में यूपी के सबसे कद्दावर नेता माने जाने वाले मोहम्मद आजम खां योगी सरकार आने के बाद से मुसीबत में पड़ गए। पूर्व विधायक स्वार एवं छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम के डबल पेनकार्ड बनवाने में सहयोग का आरोप या फिर जौहर विश्वविद्यालय में करोड़ों का सेस बकाया का मामला। जौहर विवि के गेस्ट हाउस का प्रकरण हो या चकरोड कब्जाने का आरोप, एक के बाद एक उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे हैं। स्थिति यह है कि थानों से लेकर स्था...