नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम को राहत देते हुए उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की अदालत में लंबित दो आपराधिक मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ जिन दो मामलों की सुनवाई पर रोक लगाई है, उनमें एक फर्जी पासपोर्ट रखने और दूसरा दो पैन कार्ड रखने के आरोपों से संबंधित है। जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अब्दुल्ला आजम खान की अपील पर विचार करते हुए यह अंतरिम आदेश पारित किया है। उच्च न्यायालय ने रामपुर की सांसद-विधायक अदालत को अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ लंबित दो मामलों में सुनवाई करने का निर्देश दिया था। अब्दुल्ला आजम खान को अ...