लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने आरक्षण दिवस पर संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस मनाया। कैसरबाग स्थित सपा के महानगर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने सामाजिक न्याय व समता-समानता और आरक्षण को बचाने का संकल्प दोहराया। वहीं पीडीए जन जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने आरक्षण दिवस व मानस्तंभ स्थापना दिवस के महत्व और पीडीए जन जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में बात रखी। उन्होंने कहा कि जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी और नगर मीडिया प्रभारी गौरव सिंह यादव ने मुख्य अतिथि को संविधान की प्रति भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी डॉ. मधु गुप्ता, पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना मिश...