मेरठ, जून 17 -- गोकलपुर निवासी मनीष प्रजापति की गोली मारकर हत्या की घटना के मामले में सोमवार को सपा नेताओं का दल गांव पहुंचा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना पर दु:ख जताया। पार्टी की ओर से परिवार को आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान दिया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री रमेश प्रजापति, जिला महासचिव योगेंद्र शोल्दा, कपिल राज शर्मा, अहतेशाम इलाही, रजत शर्मा, निरंजन सिंह, अनिल प्रजापति, धनीराम गौतम, वीरेंद्र प्रजापति, तुलसीराम यादव, पूरणमल प्रजापति, तुलसीराम यादव, नीटू प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, फिरेराम प्रजापति, असगर अली रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...