मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लोहिया ट्रस्ट स्थित सपा कार्यालय में पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मण्डलीय अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किए। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने किसानों के हित में चुंगी टैक्स समाप्त किया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अंग्रेजी की अनिवार्यता को भी खत्म किया। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप वितरण की योजना शुरू की। पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज भी मुलायम सिंह ...