बरेली, अक्टूबर 5 -- फतेहगंज पश्चिमी। सपा के प्रतिनिधिमंडल को बरेली पहुंचने से रोकने के लिए टोल प्लाजा पर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार पुलिस के साथ मुस्तैद रहे। पुलिस ने दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। कोई समाजवादी नेता नहीं पहुंचा। बरेली में एक सप्ताह पहले हुई बवाल को लेकर शनिवार को माता प्रसाद पांडेय सहित दिल्ली से पांच सपा सांसद समेत कई सपाइयों के बरेली पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने दिल्ली की ओर से आने वाली कारों की चेकिंग की, लेकिन कोई भी सपा नेता टोल के रास्ते से नहीं गुजरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...