मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। दिल्ली में विपक्षी नेताओं समेत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वोट की चोरी मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने से रोकने और हिरासत में लेने के विरोध में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट गया। सपा कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर तिराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोग पुतला फूंकने के दौरान पुलिस और सपा नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस टीम ने 16 कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन फिर उन्हें छोड़ दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर दिल्ली में विपक्षी सांसदों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निर्वाचन आयोग से नहीं मिलने और हिरासत में लेने को लेकर मंगलवार स्थानीय सपा नेताओं आक्रोश फूट पड़ा। सपा ...