सुलतानपुर, जुलाई 28 -- कई सपा नेताओं के साथ यूपी में बड़ा खेल हो गया है। व्हाट्स एप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेजकर किसी ने ऐसा कांड कर दिया कि सनसनी फैली हुई है। एक साथ कई सपा नेताओं को निशाना बनाया गया है। सुल्तानपुर में लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के सपा नेताओं के ग्रुप पर भेजे गए इस डिजिटल शादी कार्ड को जिसने-जिसने भी डाउनलोड किया या उसे देखने की कोशिश की, उसके-उसके बैंक खाते खाली होते चले गए। किसी के खाते से 50 हजार तो किसी के खाते से एक लाख और उससे अधिक की धनराशि कुछ ही मिनटों में गायब हो गई। ग्रुप समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का था ऐसे में ज्यादातर इस कांड का शिकार समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही हुए हैं। कई नेताओं ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र लंभुआ के नाम ...