लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ। हजरतगंज स्थित सहारागंज पीवीआर में फुले फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन कराने वाले सपा प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा ने बताया कि यह फिल्म महज़ एक सिनेमाई अनुभव नहीं, बल्कि सदियों से चले आ रहे जातिगत शोषण, स्त्री-विरोध के विरुद्ध एक सशक्त प्रतिरोध की कहानी है। विशेष स्क्रीनिंग दोपहर 3:45 से शुरू हुई। डॉ. वर्मा ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है। विशेष स्क्रीनिंग में अनेक शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, छात्रों और फिल्म समीक्षकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...