मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ/परीक्षितगढ़। सम्राट मिहिर भोज की जयंती से एक दिन पूर्व ही सपा नेता और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को जमीन के मामले मे मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सपा नेता ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। मुखिया गुर्जर ने 26 अगस्त को कमिश्नरी पार्क में सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर चौ. चरण सिंह पार्क में कार्यक्रम का ऐलान किया था। गिरफ्तारी के बाद मुखिया गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। सोमवार शाम पुलिस फोर्स ने मुजफ्फरनगर से लौटने के दौरान सकौती में सपा नेता मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुखिया गुर्जर के खिलाफ परीक्षितगढ़ थाने में किठौर तिराहे पर बेशकीमती कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन मिट्टी डालने व कब्जा करने की परीक्षितगढ़...