लखनऊ, अप्रैल 17 -- - आगरा में दलित के बारात पर हिंसा की घटना निंदनीय लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। इसलिए दलितों के साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर राजनीतिक हथकंडों का शिकार होने से बचना चाहिए। मायावती ने गुरुवार को कहा है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा खासकर दलितों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले बयान दे रही है। मौजूदा समय विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है, यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति है। उन्होंने कहा है कि ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय अपने समाज के संतों, गुरुओं ...