सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- सुलतानपुर, संवाददाता । जिले के प्रभारी व पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सुभाषपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ की मौजूदगी में तिकोनिया पार्क में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में 26 चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है। प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा सपा सरकार गुन्डों की सरकार थी। इनकी सरकार में दंगे व कर्फ्यू लगते थे उससे निजात मिली है। कहा आज प्रदेश की क...