भदोही, अक्टूबर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सपा जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट कंसापुर में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। सपाजनों ने महर्षि वाल्मीकि को नमन कर उनके बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी अपने जीवन-दर्शन से उन्होंने मानवता को सत्य, न्याय, प्रेम और सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को समानता, न्याय और मानवता का मार्ग दिखाया। उनके विचार समाजवादी सोच की जड़ों में बसते हैं जहांहर व्यक्ति को सम्मान और समान अवसर मिले। उनकी प्रेरणा से हम सामाजिक न्याय और बराबरी वाले समाज के निर्माण का संकल्प दोहराते हैं। इस मौके पर भदोही विधायक जाहिद बेग, जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, कल्लन यादव, रामयज्ञ पाल, सन्तोष यादव, कंचन सोनकर,...