बाराबंकी, जुलाई 15 -- बाराबंकी। नगर की नवीन मण्डी की एक दुकान को खाली कराने को लेकर मंगलवार की शाम दो पक्ष आमने सामने हो गए। पुलिस ने विवाद को बढ़ता देख सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज व दूसरे पक्ष के पीरबटावन निवासी मो. सिराज व मो. नदीम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों पक्षों को जमानत पर रिहा किया गया। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आरके राणा के मुताबिक हाफिज अयाज की नवीन मण्डी में वी-10 दुकान है, जिसको इन्होंने मो. सिराज व मो. नदीम को किराये पर दिया था। इसी को खाली करने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। विवाद बढ़ता देख पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। पुलिस ने बताया कि शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है। बाद में जमानत देने पर दोनों पक्षों को रिहा कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...