बरेली, जुलाई 24 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी 26 जुलाई को बरेली के आईएमए हॉल में संविधान स्तंभ स्थापना दिवस का कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बदायूं के सांसद आदित्य यादव होंगे। कार्यक्रम को लेकर सपा ने मीरगंज में बैठक की। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा सपा संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। सपाई भाजपा को संविधान बदलने नहीं देंगे। उन्होने कार्यकर्ताओं से 26 जुलाई के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। विधान सभा सुरेश गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में रविंद्र यादव, मनोहर सिंह पटेल, भद्रसेन, अशोक यादव, शिवम सक्सेना, अनिल पटेल, शकील अंसारी, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...