प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- कुंडा, संवाददाता। सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव और सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की परेशानी बढ़ती जा रही है। गुलशन पर एक लाख का इनाम घोषित करने के बाद अब छविनाथ पर कार्रवाई शुरू हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने उनकी सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश किया है। जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी मऊदारा गांव निवासी छविनाथ यादव सपा के जिलाध्यक्ष हैं। उनके भाई गुलशन यादव कुंडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रहे और वर्तमान में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं। छविनाथ के खिलाफ 53 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने हिस्ट्रीशीट तैयार करने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट भी दर्ज किया है। अंतरजनपदीय अपराधी और गैंगलीडर भी घोषित किया गया है। उन्हीं मामलों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ...