प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- कुंडा (प्रतापगढ़), संवाददाता। प्रतापगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष और जेल में बंद छविनाथ यादव का सवा करोड़ का मकान पुलिस ने कुर्क कर लिया। पुलिस ने मकान कुर्की के लिए दस दिन पहले ही नोटिस दे दिया था। इससे मंगलवार को मकान कुर्क करने दिक्कत नहीं हुई। छविनाथ यादव के भाई गुलशन के खिलाफ भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी गांव निवासी छविनाथ यादव जनपद के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। उनके खिलाफ लिखे गए आपराधिक मामले में पुलिस ने उनको जेल भेजा है। छविनाथ के जेल जाने के बाद उनके भाई और कुंडा से विधानसभा का चुनाव लड़े पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव को पार्टी ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया। छविनाथ यादव के खिलाफ 2020 में लिखे गए गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमे में जिला मजिस्ट्रेट ने उनकी संपत्तियों को कुर...