मेरठ, अक्टूबर 16 -- नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी बुधवार सुबह लखनऊ से मेरठ पहुंच गए। उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने काशी टोल प्लाजा पर स्वागत किया। गांव पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने उनका भी स्वागत किया। यहां बधाई देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। हालांकि बुधवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि वह पार्टी कार्यालय आएंगे। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में कार्यक्रम बनाकर पार्टी जिला कार्यालय पहुंचेंगे। काशी टोल प्लाजा पर स्वागत के दौरान प्रदीप कसाना, नदीम चौहान, पूर्व विधायक योगेश वर्मा मौजूद रहे। विपिन चौधरी पहुंचे लखनऊ पार्टी में कद बढ़ने के बाद विपिन चौधरी बुधवार को लखनऊ पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश सचिव की मिली जिम्मेदारी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया, साथ ह...