मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी छात्र सभा का प्रतिनिधि मंडल आगामी 13 नवंबर को डीएवी डिग्री कॉलेज बुढ़ाना जाएगा। बीते दिनों डीएवी डिग्री कॉलेज के एक छात्र द्वारा खुद पर कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया था। पीड़ित छात्र उज्ज्वल राणा ने कॉलेज में ही आत्महत्या का प्रयास किया जिससे छात्र की हालत बहुत खराब हो गई। बाद में अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। समाजवादी छात्र सभा का प्रतिनिधि मंडल न्याय सुनिश्चित कराने के लिए आंदोलित छात्रों से मुलाकात कर डीएम से वार्ता कर रिपोर्ट पार्टी मुखिया को भेजेंगे। प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव बाबर चौहान खरदौनी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश बैंसला गुर्जर , राष्ट्रीय सचिव दुर्गा ...