कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ग्रामीण ने पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष व पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला ने की। बैठक में अन्य विषयों के साथ-साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में एसआईआर की प्रगति पर सेक्टर-वार प्रभारियों से रिपोर्ट ली गई व प्रथम चरण के अंतिम चार दिनों में पूरी मुस्तैदी से फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन ज़िला महासचिव जितेन्द्र कटियार ने किया। इस दौरान राजकुमार चौहान, मगन सिंह भदौरिया, श्यामसुंदर यादव, साहिर हुसैन ज़ाफ़री, रघुनाथ सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...