बरेली, जून 2 -- फोटो :: 100 :: सपा प्रभारी निर्मोज यादव ने सोमवार को पदाधिकारियों को अधिक से अधिक पीडीए पंचायत करने को कहा। बरेली, मुख्य संवाददाता। शहर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रभारी निर्मोज यादव ने सोमवार को जोन दो, तीन और चार की बैठक अलग-अलग सेक्टरों में जाकर की। इस दौरान उन्होंने संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक धारदार बनाकर साल 2027 में जुटने के निर्देश दिए। निर्मोज यादव ने सेक्टर प्रभारियों को स्पष्ट कहा कि आज से ही सभी लोग अपने-अपने बूथों पर सक्रिय हो जाएं। जल्द से जल्द बूथ स्तर पर एजेंट और प्रभारी नियुक्त करें। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि यदि सब मिलकर अभी से सही दिशा में मेहनत करेंगे तो शहर और कैंट की सीट पर सपा की जीत तय है। इस दौरान कदीर अहमद, पंडित दीपक शर्मा, शेर सिंह गंगवार, गोविन्द सैनी, खालिद खां, हसीब खान, गौरव ...