मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी को जिला कार्यालय खाली करना ही पड़ेगा। सपा कार्यालय की लीज समाप्त हुई है। नियमों-प्रावधानों में जो व्यवस्था है उसी के आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह अनैतिक अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार नियमों के आधार पर संवैधानिक व्यवस्था के आधार पर चलने वाली सरकार है। जहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों की अवैध कब्जा की बात कही जा रही है वह पूरी तरह से निराधार है। नियम अनुसार पार्टी कार्यालय बने हैं। हमने कोई कब्जे करके कार्यालय नहीं बनाए हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति की आलोचना के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से पिछले सालों में काम हुआ ह...