वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा का नाम ही स्नातक एमएलसी मतदाता सूची से गायब है। यही नहीं उनके परिवार के कई सदस्यों के नाम भी लिस्ट से नदारद है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्नातक एमएलसी मतदाता सूची और एसआईआर में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर स्नातक मतदाता सूची में मतदाताओं के फॉर्म भरकर जमा किए गए थे। बीते तीन दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। जिसमें सपा समर्थक मतदाताओं के नाम नहीं थे। मैंने जितने फार्म जमा किए थे उनकी रिसीविंग भी मेरे पास है। फार्म की रिसीविंग जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर इस प्रकरण में अविलंब ज...