अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- जेल रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पूर्व विधायक जफर आलम के नेतृत्व में सपाइयों ने स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर अलीगढ़ में 1992 के फाउंडर सदस्यों को सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक जफर आलम ने कहा कि पार्टी की स्थापना को आज 33 साल हो गए। इन सालों में पार्टी ने गरीब किसान , दलित , पिछड़ा , शोषित, वंचित , छात्र और नौजवानों एवं महिलाओं के हक को आवाज बुलंद की। अन्याय के खिलाफ जंग एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले काम किए हैं। स्व. मुलायम सिंह यादव के विचारों को आगे बढ़ने का काम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम नेताजी की बनाई हुई लोहिया के विचारों वाल...