बिजनौर, अक्टूबर 4 -- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि पार्टी के 33 वर्ष सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की लड़ाई के प्रतीक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का आह्वान किया। शनिवार को जिला कार्यालय बिजनौर पर आयोजित बैठक में अध्यक्षता शेख जाकिर हुसैन ने तथा संचालन जिला महासचिव धनंजय सिंह यादव ने किया। पार्टी के 33वें स्थापना दिवस पर उपस्थित सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। बैठक में नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद और नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को कम से कम दस पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कार्यक्रम आयोजित करने होंगे, जिनकी तस्वीरें और विवरण...