प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद रामजी लाल सुमन को कथित तौर पर मिल रही धमकी के खिलाफ पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। ज्ञापन में सपाइयों ने करणी सेना पर धमकी देने का आरोप लगाया। ज्ञापन देने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष (गंगापार) अनिल यादव ने कहा कि प्रदेश में जनता का उतपीड़न, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। करणी सेना की ओर से सपा के सांसद पर हमला प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए का नारा देकर समाज के शोषित, पीड़ित वर्गों के सम्मान एवं ...